Friday, November 18, 2011

किंगफिशर को राहत, विजय माल्या को मिल गई मोटी रकम

लंदन,(18/11/11)(प.प)

एजेंसी

किंगफिशर समूह के चेयरमैन विजय माल्या को बड़ी राहत मिल गई है। उनके डूबते हुए एयरलाइंस किंगफिशर में भारी निवेश करने के लिए एक निवेशक आ खड़े हुए हैं।विजय माल्या ने एक समाचार पत्र को बताया कि उनका एक भारतीय निवेशक के साथ करार हो गया है और वह 25 करोड़ डॉलर (लगभग 1283 करोड़ रुपए) लगाने को तैयार है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित 14 बैंकों से एक समझौता भी करने के करीब हैं जिससे उन्हें 600 करोड़ रुपए और मिल जाएंगे।उन्होंने कहा कि वह बैंकों से ब्याज कम करने के लिए भी एक करार कर रहे हैं जिससे उनकी कंपनी पर बोझ कम हो जाएगा।किंगफिशर एयरलाइंस के शेयर इस खबर के बाद भी गिरते रहे और आज वे बीएसई में 1.90 प्रतिशत गिरकर 23.05 रुपए पर थे। कंपनी के शेयर अब तक लगभग 70 प्रतिशत गिर चुके हैं।




News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker