Wednesday, November 23, 2011

\'पाकिस्तान सरकार से शांति समझौता, ऐसा कभी नहीं हो सकता\'

पेशावर,(23/11/11)(Tehelkanews)

तहरीक-ए-तालिबान के प्रवक्ता अहसान उल्ला एहसान ने आतंकवादी कमांडरों के उस दावे को सिरे से नकार दिया है जिसमें कहा गया था कि उनका संगठन संघर्ष विराम और सरकार के साथ शांतिवार्ता करने के लिए सहमत हो गया है।



एहसानुल्लाह ने अपनी बात की पुष्टि के लिए उस घटना का उल्लेख किया कि पाकिस्तानी तालिबानियों ने खैबर पुख्तुनख्वा प्रांत के एक गांव के निकट एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी मारे गए। प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला इस ओर इशारा करता है कि संगठन संघर्ष विराम के लिए राजी नहीं है।



पुलिस चौकी को निशाना बना कर आज किया गया यह हमला तहरीक ए तालिबान के कमांडर के उस बयान के ठीक दो दिन बाद हुआ जिसमें कहा गया था कि संगठन ने सरकार के साथ शांति वार्ता शुरू करने और संघर्ष विराम की घोषणा की है।



एक ही संगठन के दो लोगों के इन अलग-अलग बयानों से यह कयास लगाये जा रहे हैं कि संगठन में दरार पड चुकी है और तालिबानी लडाके सरकार के साथ शांतिवार्ता की शुरुआत करने के बारे में कोई ठोस फैसला नहीं ले पाये है।
News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker