Monday, November 28, 2011

सामने आया असली चेहरा, लोगों को कराहता छोड़ फुर्र हुए थे रामदेव’

नई दिल्ल-29-11-2011-(प.प)

रामलीला मैदान पर आधी रात को पुलिस कार्रवाई बाबा रामदेव के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के कारण हुई थी। वे अपने समर्थकों को छोड़कर भाग गए थे। उनके भागने के बाद समर्थक अकारण हिंसा पर उतारू हो गए जिसके कारण पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में यह दावा किया।

दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए वकील हरीश साल्वे ने जस्टिस बीएस चौहान और जस्टिस स्वतंत्र कुमार की बेंच से कहा कि बाबा रामदेव मंच से नीचे कूदे और अपने समर्थकों को उनके हाल पर छोड़कर चले गए। समर्थकों ने पुलिस की ओर पथराव शुरू कर दिया।

बेंच ने जब कहा कि शायद पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले फेंकने के बाद रामदेव के समर्थकों ने पथराव किया, तो साल्वे ने कहा समर्थकों द्वारा हिंसा शुरू करने के बाद ही यह कार्रवाई की गई थी।

दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि रामदेव के जाने के बाद वहां ज्यादा लोग नहीं बचे थे। करीब 200 समर्थक मंच पर चढ़े और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस का इरादा लोगों को आयोजन स्थल से खदेड़ने का नहीं था। वहां दो घंटे तक (हिंसा से पहले) स्थिति नियंत्रण में थी।


News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker