Monday, November 28, 2011

एमसीडी की शर्त,टीम अन्ना दिल्ली पुलिस का एनओसी लाए,फिर मिलेगी अनशन की इजाजत

दिल्ली.-29-11-2011-(प,प)

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सोमवार को कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनकी टीम के सदस्यों को रामलीला मैदान में 27 दिसम्बर से पांच जनवरी तक अनशन की अनुमति तभी दी जाएगी जब वे दिल्ली पुलिस का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) पेश करेंगे।

एमसीडी के प्रवक्ता योगेंद्र सिंह मान ने बताया,\"रामलीला मैदान को 27 दिसम्बर से पांच जनवरी तक बुक करने के लिए टीम अन्ना से हमें एक आवेदन मिला है। मैदान के लिए इन तिथियों पर पहले से कोई बुकिंग नहीं है। इसलिए वे अपना प्रदर्शन कर सकते हैं।\"

उन्होंने कहा,\"हम उन्हें पहले इस बात की अनुमति दें इसके लिए टीम अन्ना को पहले पुलिस से अनापत्ति प्रमाणपत्र लाना होगा।\"

ज्ञात हो कि इसके पहले इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि एमसीडी ने 27 दिसम्बर से पांच जनवरी तक रामलीला मैदान में प्रदर्शन के लिए अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों को अनुमति दे दी है।


News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker