Wednesday, November 23, 2011

तिब्बत को आजाद करवाने खुद को झुलसा रहे हैं भिक्षु, जारी हुआ वीडियो

बीजिंग,(23/11/11) (Tehelkanews)

आजाद तिब्बत को हासिल करने के लिए भिक्षु कितने आतुर हैं, इस बात का प्रमाण चीन में बढ़ रहे भिक्षुओं द्वारा खुद को आग लगाने के प्रकरण हैं। गत 13 नवंबर को एक नन ने खुद की आग लगा ली। विद्रोही गुट स्टूडेंट्स फॉर फ्री तिब्बत ने मंगलवार को यह दिल दहलाने वाला वीडियो इंटरनेट पर जारी किया।





इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह पाल्डेन चोत्सो नाम की एक नन ने सिचुआन प्रांत के दावु इलाके में अपना विद्रोह दिखाने के लिए खुद को आग लगा ली। आग लगाने के कुछ देर बाद वो धराशायी होकर नीचे गिर गई। तिब्बती विद्रोहियों के समर्थक दलाई लामा ने भिक्षुओं द्वारा लगातार उठाए जा रहे कदम की आलोचना की है।





दलाई लामा ने कहा है कि तिब्बत को आजाद करवाने के लिए ऐसे कठोर कदम उठाना गलत है। बातचीत से ही समस्या का हल निकाला जा सकता है। तिब्बत की आजादी के लिए जुटे कार्यकर्ताओं का कहना है कि चीनी प्रशासन को इस बात से फर्क नहीं पड़ता।





हाल ही में करीब 8 पुरुष भिक्षु और 2 नन ने अपनी जान इस तरह गंवा दी। कुछ को तो चीनी पुलिस ने जलते समय मदद करने की जगह बुरी तरह पीटा।


News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker