Tuesday, November 22, 2011

चीन की सरकार ने किया ‘अजब’ फैसला!

(22/11/11)(Tehelkanews)

चीन की सरकारी अपने खर्चों में कटौती करने की तैयारी कर रही है। और इसके लिए वहां की सरकार ने एक बेहद अनोखा फैसला किया है। दरअसल चीनी सरकार अपने अधिकारियों को अब सस्ती कारें मुहैया करवाने की तैयारी कर रही है। इस सिलसिले में तैयार की जा रही योजना के मुताबिक योजना के मुताबिक अधिकारियों के लिए खरीदी जाने वाली कारों की कीमत 1,80,000 युआन से अधिक नहीं होनी चाहिए और इंजन का आकार अधिकतम 1.8 लीटर ही हो सकती है।आपको बता दें कि इससे पहले कीमत की अधिकतम सीमा दो लाख युआन प्रति वाहन थी। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने जून में कहा था कि वाहन, आतिथ्य और स्वागत पर कुल खर्च बढ़कर पिछले साल 9.47 अरब युआन तक पहुंच गया, जिसमें 6.17 अरब युआन खर्च सिर्फ वाहन पर ही हुआ। इस नीति से चीन प्रति वर्ष 80 करोड़ युआन बचा सकता है।




News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker