Tuesday, November 22, 2011

सोने में बढ़त बरकरार, और महंगा हुआ सोना

(22/11/11)(Tehelkanews)

सोने में तेजी का सिलसिला जारी है आज हाजिर और वायदा दोनो ही बाजारों में सोने में तेजी का रुख बना हुआ है हांलकि हाजिर बाजार में यह तेजी बेहद मामूली रही दिल्ली हाजिर में बाजार सोना 10 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़कर 29,250 रुपए और एमसीएक्स वायदा में सोना 262 रुपए ऊपर आकर 28,708 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।कमोडिटी इनसाइट्स के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट प्रशांत कपूर के मुताबिक सोने में तेजी का दौर जारी रहने की पूरी उम्मीद है अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की हालत पतली नजर आ रही है और निकट भविष्य में इसमें सुधार की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। निवेशक इक्विटी से पैसा निकालकर सोने में लगा रहे हैं जिससे इसकी कीमतें और बढ़ सकती है।




News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker