Monday, November 28, 2011

खुशखबरी: और सस्ता होगा पेट्रोल! कल हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली -29-11-2011-(प,प)

अगर अगले दो दिनों में भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दामों में गिरावट रही तो जनता को एक बार फिर तेल कंपनियों की ओर से 'सौगात' मिल सकती है। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से कंपनियों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि ग्राहकों से अधिक वसूली न की जाए। इससे कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में दामों में आई गिरावट का लाभ जनता को देने पर विचार कर रही है। हालांकि इसके लिए कंपनियां अगले दो दिन तक इंतजार करना चाहती हैं। अगर गिरावट का यह सिलसिला बना रहा तो ग्राहकों को पचास पैसे से लेकर डेढ़ रुपए प्रति लीटर तक की राहत मिल सकती है। कीमत में कमी रुपए की गिरावट के बावजूद होगी जबकि पहले इसी वजह से दामों में वृद्धि होती रही है।

16 नवंबर से पेट्रोल के दाम प्रति बैरल 107.5 डॉलर हो गए हैं। इससे पहले यह 114.5 डॉलर प्रति बैरल था। दूसरी ओर, रुपए की स्थिति 2 रुपए तक कमजोर हुई है। इसके बावजूद तेल कंपनियों को पेट्रोल पर लाभ हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने तेल कंपनियों को कहा है कि वह यह लाभ ग्राहकों को देने पर विचार करें। यदि कंपनियां लाभ ग्राहकों को देती हैं तो यह इस माह में पेट्रोल के दाम में दूसरी कटौती होगी। इससे पहले 15 नवंबर को कंपनियों ने 2.22 रुपए प्रति लीटर की कटौती पेट्रोल के दाम में की थी। इससे पहले कंपनियों ने 1.80 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाया था।


News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker