Wednesday, November 23, 2011

पहले चला ब्रावो का बल्ला, फिर आरोन ने कुछ ऐसे उगली आग

मुंबई,(23/11/11)(Tehelkanews)



वानखेड़े स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे दिन का खेल काफी रोमांचक रहा। पहले तो कैरिबियाई बल्लेबाज डैरेन ब्रावो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। तो बाद में वरुण ओरोन और आर. अश्विन ने अचानक विकेटों की झड़ी लगा दी और देखते-देखते वेस्टइंडीज के 9 विकेट गिर गए। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 575 रन बना लिए।



ब्रावो ने शानदार 166 रन बनाए। जबकि पहला टेस्ट मैच खेल रहे वरुण आरोन ने 3 विकेट झटके, जबकि आर. अश्विन ने 4 विकेट झटके। इसके अलावा ईशांत शर्मा और प्रज्ञान ओझा ने 1-1 विकेट लिए। तस्वीरों में देखिए दूसरे दिन का खेल। शतक लगाने के बाद ब्रावो।

डैरेन ब्रावो।

ईशांत शर्मा।

ईशांत शर्मा और वीरेंद्र सहवाग।

डैरेन ब्रावो।

सचिन तेंडुलकर और एमएस धोनी।

किरोन पॉवेल। सचिन तेंडुलकर।

पहला विकेट लेने के बाद वरुण आरोन। साथ में हैं एमएस धोनी।

वरुण आरोन को बधाई देते साथी खिलाड़ी।
News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker