Thursday, November 17, 2011

कुछ ऐसा दिखाया जलवा, 36 साल बाद दोहरा दिया कारनामा

कोलकाता,(17/11/11)(Tehelkanews)

भारत में क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में टीम इंडिया ने कैरिबियाई टीम को पारी और 15 रन से हराकर 36 साल पुराना कारनामा दोहरा दिया। उल्लेखनीय है कि 1975 में भी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 85 रनों से हराया था।



गौरतलब है कि ईडन गार्डन पर इस टेस्ट मैच के साथ टीम इंडिया ने कुल 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें दो बार टीम इंडिया ने जीत का स्वाद चखा है, जबकि तीन बार वेस्टइंडीज ने भारत को हराया है। इसके अलावा 5 मैच ड्रॉ रहे हैं।



इससे पहले दोनों ने यहां नवम्बर 2002 में टेस्ट मैच खेला था, जिसका परिणाम नहीं निकल सका था। उससे पहले 1987 में खेला गया टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था लेकिन 1983 में मजबूत कैरेबियाई टीम ने भारतीय टीम को एक पारी और 46 रनों से धूल चटाई थी।



1979 में एक अन्य टेस्ट मैच इस मैदान पर खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था लेकिन 1975 में भारत ने वेस्टइंडीज को 85 रनों से हराया था। यह कैरेबियाई टीम पर भारत की इस मैदान पर एकमात्र जीत है।



भारत ने 1967 में कैरेबियाई टीम के हाथों एक पारी और 45 रनों से मिली हार का हिसाब 1975 में चुकाया था। उससे पहले, 1959 में कैरेबियाई टीम ने भारत पर एक पारी और 336 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 1949 में खेला गया था, जो बराबरी पर छूटा था।






News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker