Thursday, November 17, 2011

यह कैरिबियाई भारतीयों के उखाड़ेगा विकेट, है इतना दम!

नई दिल्ली,(17/11/11)(Tehelkanews)

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 29 नवंबर से शुरू होने वाले पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में दो नए चेहरों को स्थान मिला है। बल्लेबाज जैसन मोहम्मद और फिरकी गेंदबाज सुनील नारिने को वेस्टइंडीज की अंतरराष्ट्रीय वनडे टीम में जगह दी गई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने हालिया घरेलू सीरीज में काफी दमदार प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत उन्हें टीम में जगह दी गई है।



यहां तक कि जैसन मोहम्मद को उनके बेहतर प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया है। मोहम्मद ने पांच मैचों में 227 रन बनाए थे। इसके अलावा नारिने ने भारत में आयोजित चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की थी और 4.37 की इकोनॉमी रेट से १क् विकेट हासिल किए थे। घरेलू सीरीज कर्टली एंब्रोस ट्रॉफी में उन्होंने सबसे अधिक विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय टीम में अपना स्थान पक्का किया।



उल्लेखनीय है कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे मुकाबला 29 नवंबर को कटक में, दूसरा वनडे मुकाबला 2 दिसंबर को विशाखापट्टनम में, तीसरा वनडे मुकाबला 5 दिसंबर को अहमदाबाद में, चौथा वनडे मुकाबला 8 दिसंबर को इंदौर में और पांचवां वनडे मुकाबला 11 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।



वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है



डैरेन सैमी (कप्तान), एड्रियन बराथ, डैरेन ब्रावो, डांजा ह्यात, एंथनी मार्टिन, जैसन मोहम्मद, सुनील नारिने, किरोन पोलार्ड, किरेन पावेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), रवि रामपॉल, केमार रोच, आंद्रे रसल, मालरेन सैमुअल्स और सिमोंस।
News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker