Friday, November 11, 2011

भारी मुसीबत में फंस गया अमेरिका!

(11/11/11)(Tehelkanews)

अपने देश की इकोनॉमी को पटरी पर ले आने की कोशिशों में जुटी अमेरिकी सरकार को जोर का झटका लग गया है। दरअसल बीते अक्टूबर महीने के दौरान अमेरिका की संघीय सरकार का बजट घाटा बढ़कर 98.5 अरब डॉलर हो गया। आपको बता दें कि इस साल सितंबर महीने में यह आंकड़ा 64.57 अरब डॉलर के स्तर पर था। यह जानकारी अमेरिका के वित्त विभाग की तरफ से दी गई है।

अमेरिकी वित्त विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है वित्त वर्ष 2009 में राजकोषीय असंतुलन 14.1 खरब डॉलर की सर्वोच्च ऊंचाई पर था, और वित्त वर्ष 2010 में यह थोड़ा-सा नीचे आकर 12.9 खरब डॉलर पर था। फिलहाल अमेरिका का कुल सार्वजनिक कर्ज 149 खरब डॉलर है।जानकारों का कहना है कि ऐतिहासिक मानकों के लिहाज से यह घाटा असाधारणरूप से अधिक है और सांसदों पर इस बात का दबाव बना रहेगा कि वे खर्च में कटौती करने और कर वृद्धि पर बहस करें।




News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker