Friday, November 11, 2011

हुआ परमाणु युद्ध तो कुछ ऐसे गायब हो जाएगी धरती

न्यूज डेस्क,(11/11/11)(Tehelkanews)

ईरान से लेकर इजरायल तक, नोर्थ कोरिया से लेकर पाकिस्तान तक, सिर्फ एक ही मुद्दा गरमाया हुआ है, परमाणु शक्ति किसके पास सबसे ज्यादा है?क्या आपने कभी किसी परमाणु परीक्षण को देखा है? इंटरनेट पर न्यूक्लियर टेस्ट के नाम से खोजने पर जो तस्वीरें अकसर सामने आती हैं वो वास्तविकता से काफी दूर होती हैं। असलियत में परमाणु विस्फोट इतना भीषण होता है कि उससे होने वाले नुकसान की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।6 जुलाई 1962 को नेवादा टेस्ट साइट पर किया गया यह अंडरग्राउंड परमाणु विस्फोट आपके सामने इसकी ताकत की साफ तस्वीर ला देगा। प्रोजेक्ट सिडान के तहत यह परीक्षण किया गया था।इस एक धमाके से 120 लाख टन मिट्टी विस्थापित हो गई थी। जिस जगह विस्फोट हुआ था वहां 1280 फीट लंबा और 320 फीट गहरा गड्ढा हो गया था।


News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker