Thursday, November 17, 2011

यहां तीन साल के बच्चे भी इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं

स्टॉकहॉम,(17/11/11)(Tehelkanews)

जी हां यह ऐसा देश है जहां जनसंख्या अनुपात की दृष्टि से सबसे ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं यहां नन्हे बच्चे भी इंटरनेट से खेलते हैं।यह देश है स्वीडन और यहां तीन साल के बच्चे धड़ल्ले से इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। एक नए अध्ययन के मुताबिक यहां तीन साल की उम्र के बच्चे इंटरनेट से खेलते हैं। इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर फाउंडेशन, एसई के मुताबिक स्वीडन के बच्चों में इटरनेट तेजी, से फैलता जा रहा है। 2000 में यहां 13 साल से कम के आधे बच्चे इंटरनेट इस्तेमाल करते थे, 2004 में यह उम्र घटकर 9 साल रह गई और 2008 यह घटकर पांच साल हो गई। अब यह उम्र घटकर सिर्फ तीन साल रह गई है। यानी कि तीन साल की उम्र के बच्चे भी यहां इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।हालत यह है कि चार साल के 19 प्रतिशत बच्चे रोज इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। छह साल के बच्चों में से 25 प्रतिशत तो हर दिन इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
















News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker