Friday, November 11, 2011

क्या बात है ! सालभर दुनिया रटती रही सिर्फ एक नाम - स्टीव

लॉस एंजिलिस (11/11/11)(Tehelkanews)

साल 2011 में अरब स्प्रिंग (अरब में विद्रोह) और रॉयल वैडिंग (प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शाही शादी) को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए वाक्यांशों का दर्जा मिला है। वहीं शब्दों में एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स का नाम सबसे ऊपर रहा।



दुनिया में चल रही अनिश्चितता को लेकर दो शब्दों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया। ये थे ऑक्यूपाई (चाहे वह अमेरिका की वॉल स्ट्रीट हो या इराक के हालात) और डेफिसिट (अमेरिका की अर्थव्यवस्था के हालात)। यह वैश्विक सर्वेक्षण टैक्सास स्थित ग्लोबल लैंग्वेज मॉनिटर ने किया।



इस कंपनी के अध्यक्ष जेजे पैयक का कहना है कि चयनित शब्द दुनिया की आर्थिक दशा को भी दर्शाते हैं। लेकिन इनमें रॉयल वैडिंग और चीन के वैश्विक स्तर पर उभरने वाले शब्द अपवाद हैं।



इस साल सबसे ज्यादा इस्तेमाल अन्य वाक्यांश



एंगर और रेज : गुस्सा और रोष



क्लाइमेट चेंज : जलवायु परिवर्तन



द ग्रेट रिसेशन : आर्थिक मंदी



ऐसे किया शब्दों का चयन



कंप्यूटर की मदद से 75 हजार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के शब्दों को ट्रैक किया



दुनिया भर के सभी देशों में किया सर्वे



इंटरनेट और सोशल नेटवर्किग साइटों पर भी दिया ध्यान
News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker