Tuesday, November 15, 2011

भारत ने किया अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

बालासोर (15/11/11)( एजेंसी)

जमीन से जमीन पर मार करने वाली परमाणु क्षमता युक्त अग्नि-4 मिसाइल का ओडिशा स्थित एक रक्षा केंद्र से मंगलवार को परीक्षण किया गया। यह जानकारी सैन्य सूत्रों ने दी।इंटीग्रेटिड टेस्ट रेंज (आई टी आर) के सूत्नों ने बताया कि सुबह नौ बजे यह मिसाइल छोड़ा गया। इससे पहले गत वर्ष दिसम्बर में यह परीक्षण तकनीकी खराबी के कारण असफल रहा था लेकिन आज की सफलता ने वैज्ञानिकों के चेहरे खिला दिए।रक्षा प्रवक्ता सीतांशु कर ने कहा,\"3,000 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल का वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में राज्य के तटीय इलाके में स्थित एक रक्षा केंद्र से परीक्षण किया।\"



अग्नि-4,मिसाइल अग्नि-2 सामरिक मिसाइल का परिवद्धित संस्करण है।अग्नि-4 मिसाइल को अग्नि द्वितीय तथा तृतीय की क्षमता में ज्यादा अंतर होने के कारण बनाया गया है। अग्नि द्वितीय की मारक दूरी दो हजार किलोमीटर तथा अग्नि तृतीय की क्षमता तीन हजार से साढ़े तीन हजार किलोमीटर की है। इस तरह से इन दोनों मिसाइलों की क्षमता में एक हजार से डेढ़ हजार किलोमीटर तक का फर्क आ जाता है। ये तीनों मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता से युक्त हैं।रक्षा सूत्नों के अनुसार 20 मीटर लंबी तथा 17 टन वजनी यह नई मिसाइल 800 किलो की युद्धक सामग्री ले जाने में सक्षम है।गौरतलब है कि शौर्य,पृथ्वी द्वितीय तथा अग्नि द्वितीय के हाल के सफल परीक्षणों से रक्षा क्षेत्न में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।


News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker