Sunday, November 20, 2011

चीन: इंटरनेट पर मानवाधिकार कार्यकर्ता की नंगी तस्‍वीर, सरकार ने कसा शिकंजा

बीजिंग.(20/11/11)(Tehelkanews)

चीनी कलाकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता अई वेईवेई पर पोर्नोग्राफी के आरोप लगे हैं। पुलिस इनकी जांच कर रही है। सरकार के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता वेईवेई पर इससे पहले भारी भरकम कर लगाया था और जेल में भी गुजारने पड़े।



चीन की कम्‍यूनिस्‍ट सरकार के आलोचक रहे वेईवेई की कुछ पुरानी तस्‍वीरें इंटरनेट पर पोस्‍ट की गई हैं जिसमें इस कलाकार को नग्‍न महिलाओं के साथ दिखाया गया है (यह तस्‍वीर देखने के लिए नीचे जाएं)। इस साल की शुरुआत में वेईवेई को 81 दिनों तक पुलिस की गुप्‍त हिरासत में रखा गया था। बाद में इस कलाकार पर कर चोरी का आरोप लगा।



वेईवेई ने अपने खिलाफ लगे पोर्नोग्राफी के आरोपों की जानकारी खुद दी है। उसने बताया, 'पुलिस शुक्रवार को मेरे असिस्‍टेंट को थाने ले गई। उन्‍होंने साफ कहा कि यह जांच की प्रक्रिया के तहत है। अब पुलिसवाले मेरे खिलाफ पोर्नोग्राफी के आरोपों की जांच कर रहे हैं।'





कलाकार का कहना है कि शुरू में तो उसने अपने ऊपर लगे पोर्नोग्राफी के आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया। उसने कहा, 'पुलिस ने जब मुझे हिरासत में लिया तो कहा कि यह पोर्नोग्राफी है। इस पर मुझे हंसी आ गई कि क्‍या इसे ही पोर्नोग्राफी कहते हैं। मैंने पुलिस वालों से पूछा कि तुम लोगों को पोर्नोग्राफी का मतलब पता है?'



वेईवेई की इंटरनेट पर जारी तस्‍वीरों में वेईवेई को चार महिलाओं के साथ बैठे दिखाया गया है। तस्‍वीर में सभी नंगे दिखाई दे रहे हैं और वेईवेई एक कुर्सी पर बैठे हैं। कलाकार का कहना है, 'इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने वाले कुछ लोग ऐसी तस्‍वीर मुझे दिखाने के लिए लाए। तो मैंने कहा कि हमें इन तस्‍वीरों को क्‍यों नहीं लेना चाहिए। इसके बाद सभी राजी हुए और हम इसे इंटरनेट पर डालने के बाद इस घटना को भूल गए।'



वेईवेई ने कहा, 'यह पूरी तरह अन्‍याय है। आज हमारा देश भ्रष्‍टाचार में डूबा हो, चाहे वो सेक्‍स का ही मामला क्‍यों न हो लेकिन सरकार की नजर में इंटरनेट पर नंगी तस्‍वीरें पोर्नोग्राफी है।'



हाल में किए गए एक सर्वे के अनुसार वेईवेई को कला जगत का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति माना गया। यह सर्वे 'आर्ट रिव्यू' पत्रिका ने किया था। 54 साल के वेईवेई यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे कलाकार हैं।


News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker