Wednesday, November 16, 2011

‎अब ब्रिटेन ने भारतीयों को दिया झटका!

(16/11/11)(Tehelkanews)

ब्रिटेन की सरकार ने अपने ताजा फैसले से वहां रह रहे भारत समेत तमाम गैर यूरोपीय देशों के प्रोफेशनल्स को जोर का झटका दे दिया है। दरअसल ब्रिटेश सरकार ने वहां कुछ नए पेशों को 'शॉर्टेज ऑक्युपेशन लिस्ट' में डाल दिया है। यानी अब इन पेशों में माहिर लोग अगर गैर यूरोपीय देशों के हैं, तो वे इनके लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। इसका असर हर साल करीब 40 हजार लोगों पर पड़ेगा।जिन नए पेशों को लिस्ट से हटाया गया है, वे हैं- सेकंडरी एजुकेशन बायॉलजी टीचर, स्पीच ऐंड लैंग्वेज थेरपिस्ट, फार्मेसिस्ट, वेटनरी सर्जन और ऑर्केस्ट्रा म्यूजिशियन। हालांकि लिस्ट में एक्चुअरीज, उच्च श्रेणी के पाइप वेल्डर, इन्वाइरनमेंट साइंटिस्ट और जियोकेमिस्ट जैसे प्रफेशंस को जोड़ा गया है।

डेविड कैमरून सरकार ने माइग्रेशन अडवाइजरी काउंसिल (मैक) की सिफारिशों को मंजूर करते हुए तुरंत प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि शॉर्टेज ऑक्युपेशन लिस्ट में शामिल नौकरियों के लिए गैर यूरोपीय देशों के नागरिकों को ब्रिटेन आने की छूट मिलती है। यूरोप के अलावा बाकी देशों के अति कुशल पेशेवरों को इसी लिस्ट के आधार पर टियर-2 वीजा दिया जाता है। बताया जा रहा है कि ब्रिटिश कंपनियों का कहना है कि इन श्रेणियों की नौकरियों के लिए स्वदेश में ही अच्छे पेशेवर उपलब्ध हैं। इसी के बाद सरकार ने लिस्ट में यह तब्दीली की है।








News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker