Wednesday, November 16, 2011

8 सालों में 31 बार बढ़े दाम तो 7 बार कम भी हुए दाम

नई दिल्ली(16/11/11)

एजेंसी

आखिर तेल कंपनियां नरम पड़ीं और पेट्रोल कोई तीन साल बाद दो रुपए से ज्यादा सस्ता हो गया। तेल कंपनियों ने असल में पेट्रोल के दाम 1.80 रुपए घटाए हैं।







दिल्ली में वैट की छूट के बाद यह 2.22 रुपए की राहत होगी जबकि अलग-अलग राज्यों में अलग होगी। तेल कंपनियों के अनुसार इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 68.64 रुपए से घटकर 66.42 रुपए लीटर रह जाएंगे।







दाम घटाने की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का सस्ता होना बताया गया। नई दरें मंगलवार रात से ही प्रभावी हो गई हैं।











यूं तो पेट्रोल के दाम पिछले 8 सालों में 31 बार बढ़े हैं,लेकिन इस दौरान सात बार ऐसा हुआ,जब दामों में गिरावट देखने को मिली। कंपनियों ने यह निर्णय 16 बार की गई अभूतपूर्व वृद्धि के बाद लिया है। इस दौरान पेट्रोल की कीमतों में 53.36 फीसदी की तेजी आई।







कब और कितनी घटी कीमतें







तिथि दाम गिरावट के पहले गिरावट के बाद दाम 16-10-03 35.05 34.29 16-11-04 42.20 40.94 30-11-06 51.33 49.17 16-02-07 49.17 47.00 06-12-08 54.58 49.17 29-01-09 49.17 43.75



15-11-11 68.64 66.42



दाम रुपए प्रति लीटर में




News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker