Wednesday, November 16, 2011

उमा का राहुल पर पलटवार,कहा, भीख तो नेता मांगते हैं वोटो की

नई दिल्ली(16/11/11)

एजेंसी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्नी उमा भारती ने दिल्ली मुंबई में उत्तर प्रदेश के लोगों के बारे में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भीख तो नेता वोटों की मांगते हैं जबकि यहां के लोग मेहनत मजदूरी करके रोजी रोटी कमाते हैं।भारती ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह गांधी द्वारा फूलपूर में कल की जनसभा में दिल्ली आदि महानगरों में काम करनेवाले उत्तर प्रदेश,बिहार एवं अन्य राज्यों के लोगों पर दिल्ली मुंबई में \'भीख मांगने\'संबंधी टिप्पणी पर अपनी उचित प्रतिक्रिया अयोध्या में देगी।हालांकि उन्होंने यह भी कहा \'भीख तो नेता मांगते हैं वोटों की। यहां के लोग तो दिल्ली,मुंबई में मेहनत मजदूरी करके रोजी रोटी कमाते हैं।\'उल्लेखनीय है कि गांधी ने कल जनसभा में कहा था कि उत्तर प्रदेश की सरकार भ्रष्ट्राचार में डूबी है लेकिन यहां के नौजवान दिल्ली मुंबई में भीख मांगने पर मजबूर है।






News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker