Sunday, November 6, 2011

टीम अन्ना पर कांग्रेस का कटाक्ष, विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़ा कर दिया

नई दिल्ली (06/11/11)(Tehelkanews)

कांग्रेस ने टीम अन्ना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि उन्हें बताना चाहिए कि वे देश को किस तरफ ले जाना चाहते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखी गई चिट्टी को गैर जरूरी बताया।उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में किस ओहदे पर थे मुझे नहीं पता। लेकिन उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारी को लिखना चाहिए और उन्हें ही पैसा भेजना चाहिए। उनका प्रधानमंत्री को पत्र भेजना गैर जरूरी है। अन्ना के मौन व्रत तोड़ने की संभावना पर पूछे गए सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वे देश के नागरिक हैं उन्हें अपना फैसला खुद करने का हक है।

प्रशांत,केजरीवाल,बेदी पर उठाया सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि वे अपने आपको क्या मानते हैं। प्रशांत भूषण के कश्मीर पर बयान और केजरीवाल और किरण बेदी को अलग-अलग संदर्भ में घेरते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि इतना जरूर है कि टीम अन्ना का एक आदमी कश्मीर में जनमत संग्रह कराना चाहता है, दूसरा आदमी एक व्यक्ति को संसद से भी ऊपर मानता है। तीसरा कोई इकोनॉमी क्लास में सफर करके बिजनेस क्लास का पैसा लेता है। वे देश को किस तरफ ले जाना चाहते हैं यह उनसे पूछना चाहिए।


News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker