Sunday, October 30, 2011

बेमौत मारे गए 29 बच्चे, अस्पताल ने बताया सामान्य सी बात

बर्दवान/कोलकाता,(30/10/11)(Tehelkanews)

एजेंसी

कोलकाता के बीसी रॉय अस्पताल में चार और शिशुओं के अलावा बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भी 12 नवजातों की मृत्यु हो गई। इसके बाद वेस्ट बंगाल में मारे गए बच्चों की संख्या 29 हो गई है।शुक्रवार हुई मौतों के बाद बीसी रॉय अस्पताल में मृत शिशुओं की संख्या 17 पहुंच गई। गुरुवार को यह संख्या 13 थी। इतनी अधिक संख्या में शिशुओं के मारे जाने के बावजूद अधिकारियों ने इसे सामान्य करार दिया है।

बर्दवान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के उप अधीक्षक तापस कुमार ने कहा कि ये नवजात सामान्य से कम वजन होने के साथ-साथ पीलिया, इन्सेफलाइटिस और सेप्टीसिमिया से पीड़ित थे।– उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन इतनी बीमारियों से जूझ रहे बच्चों को बचाना काफी मुश्किल हो गया था। वहीं बीसी रॉय अस्पताल के अधीक्षक डी पाल ने कहा कि चार शिशुओं को गंभीर अवस्था में हमारे अस्पताल रेफर किया गया था जिन्हें नहीं बचाया जा सका। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बीसी रॉय अस्पताल को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।




News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker