Sunday, October 30, 2011

आप जब पैदा हुए, तो आपका नंबर कौन सा था?

(30/10/11)(Tehelkanews)

अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर या आपने सोचा है कि आप पृथ्वी पर कौन से नंबर पर आए हैं? जब आप पैदा हुए उस दिन उस शहर, देश, महाद्वीप और दुनिया में कितने लोग पैदा हुए या तब वहां की आबादी कितनी थी? अगर आपको भी अपना नंबर जानना है तो www.bbc.co.uk/news/world-१५३९१५१५ पर लॉग ऑन करें और बाकी जानकारियों के लिए www.7billionandme.org वेबसाइट पर जाएं।



कैसे की गणना? -



संयुक्त राष्ट्र की जनसंख्या विभाग ने अपने और प्रसिद्ध विज्ञानी कार्ल हॉब की गणना के आधार पर एक विशेष सॉफ्टवेयर बनाया है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए यूएन ने वर्ष १९५क् से अब तक के उसके आंकड़े और उसके पहले कार्ल हॉब के ५क्,क्क्क् ईसा पूर्व तक के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। जानकारों के मुताबिक इस तरह के विश्लेषणों को एकदम सटीक नहीं माना जा सकता।



अमिताभ बच्चन : 11/10/1942



अमिताभ के जन्म के समय वे दुनिया के 2,350,952,108 वें व्यक्ति थे। जब अमिताभ पैदा हुए उस दिन दुनिया में 2.73 लाख लोग पैदा हुए। एशिया में 1.70 लाख लोग पैदा हुए।



सचिन तेंदुलकर : 24/4/1973



जब सचिन पैदा हुए उस समय वे दुनिया के 3,905,526,486वें व्यक्ति थे। जब सचिन पैदा हुए उस दिन दुनिया में 3.29 लाख से ज्यादा लोग पैदा हुए। उस दिन एशिया में 2.10 लाख से ज्यादा लोग पैदा हुए।
News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker