Sunday, October 30, 2011

आत्मसमर्पण करना चाहता है गद्दाफी का आखिरी बेटा, लेकिन...

दुबई(28/10/11)(Tehelkanews)

मुअम्मर गद्दाफी के भगौड़े बेटे सैफ अल इस्लाम ने समर्पण करने का फैसला किया है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इस समर्पण के लिए एक विमान की मांग सामने रखी है। सैफ इस समय लीबिया के दक्षिणी रेगिस्तान में छिपे हुए हैं।नेशनल ट्रांसीशनल काउंसिल ने बताया, \"सैफ ने दक्षिणी रेगिस्तान से बाहर निकलने के लिए एक हवाई विमान की मांग की है। इसके बाद वो हेग वॉर क्राइम कोर्ट के सामने समर्पण कर देंगे।\"गद्दाफी की मौत के बाद से ही सैफ छिपते फिर रहे हैं। सैफ ने कहा है कि वो कानून के सामने आत्मसमर्पण करना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि गद्दाफी की मौत के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि सैफ नाइगर में छिपे हुए हैं।ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अपने केस में तीसरे देश की भागीदारी भी चाहते हैं, ताकि निष्पक्ष कार्रवाई हो सके। सैफ हेग क्राइम कोर्ट के आगे समर्पण करने से पहले प्रकरण में ट्यूनीशिया या अल्जीरिया को भी साथ रखना चाहते हैं।
News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker