Friday, October 28, 2011

राजेंद्र सिंह का हमला- लक्ष्‍य से भटक गए हैं अन्‍ना, बैठक में नहीं आएंगे हेगड़े

नई दिल्‍ली,(28/10/2011)(Tehelkanews)

जनलोकपाल बिल लाने की मांग पर अड़े अन्‍ना और उनकी टीम पर हमले जारी हैं। हाल ही में टीम से अलग हुए राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि अन्‍ना हजारे लक्ष्‍य से भटक गए हैं। उनकी टीम में अहंकारी लोगों की भरमार हो गई है। टीम में अच्‍छे लोगों के लिए जगह नहीं है। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी अपने फैसले बाकी सदस्‍यों पर थोपने की कोशिश करते रहते हैं।



टीम अन्‍ना की शनिवार को बैठक होने वाली है, लेकिन इसके सदस्‍य संतोष हेगड़े कोर कमेटी की इस बैठक में नहीं आएंगे।



उधर, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने अन्‍ना और बाबा रामदेव के बहाने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा है। इसके अलावा दिग्विजय के निशाने पर आध्‍यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी आ गए हैं। उन्‍होंने कहा है कि आध्‍यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जल्‍द ही सरकार विरोधी अभियान शुरू करने वाले हैं।

बेंगलुरु में पलटवार करते हुए रविशंकर ने दिग्विजय सिहं को आर्ट ऑफ लिविंग के साथ जुड़ने की सलाह दे डाली है। रविशंकर ने यह भी कहा कि वो हर बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। वहीं दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिग्विजय के इस तरह के निंदनीय बयान कांग्रेस को बर्बाद कर देंगे।

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने अन्‍ना हजारे और रविशंकर को आरएसएस से संबंध तोड़ने की चेतावनी देते हुए कहा है कि आरएसएस अपनी आतंकी गतिविधियों से लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए अन्‍ना का इस्‍तेमाल कर रहा है। उन्‍होंने कहा, 'मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि यह सब आरएसएस और बीजेपी की मिलीजुली साजिश है। देश के लोगों का आतंकवाद से ध्‍यान हटाकर भ्रष्‍टाचार की ओर करने के लिए इन्‍होंने पहले रामदेव को आगे फिर अब अन्‍ना को लाए हैं।'



दिग्विजय ने कहा, 'मेरे दिल में श्री श्री रविशंकर जी के प्रति बेहद सम्‍मान है और 2001 में मध्‍य प्रदेश का सीएम रहने के दौरान मैंने आर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स भी किया है। मैं श्री श्री रविशंकर से अनुरोध करता हूं कि वो संघ या बीजेपी के कहने में न आएं और सरकार के खिलाफ अभियान में शामिल न हों।' कांग्रेस महासचिव ने यहां तक कह दिया, 'असली दुनिया की समस्‍याओं का आध्‍यात्मिक भाषणबाजी से समाधान नहीं हो सकता है। ये साधु संत बात बनाने में माहिर हैं।'



दिग्विजय ने कहा है, 'बीजेपी और संघ ने सबसे पहले प्‍लान ए के तहत बाबा रामदेव को सामने लाया लेकिन वह नाकाम रहे, फिर प्‍लान बी के तहत अन्‍ना हजारे का आंदोलन खड़ा किया गया जिसका कुछ अता पता नहीं और अब प्‍लान सी के तहत श्री श्री रविशंकर जल्‍द ही सरकार के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे।'



दिग्विजय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'यदि बीजेपी भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अभियान चलाती है तो उसने अपने एमपी बंगारु लक्ष्‍मण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जो कैमरे पर रिश्‍वत लेते पकड़े गए थे। बीजेपी ने जया जेटली के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जो रक्षा सौदे मामले में रिश्‍वत लेने की आरोपी थीं और उनकी बात रिकार्ड भी हुई थी।



हालांकि दिग्विजय की टिप्‍पणी पर भाजपा ने करारा पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्‍ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'इस शख्‍स (दिग्विजय सिंह) ने आजमगढ़ में आतंकवादियों से मुलाकात की और उनके प्रति हमदर्दी जताई जबकि देश भ्रष्‍टाचार से त्रस्‍त है।'



प्रसाद ने कहा, 'दिग्विजय सिंह कोई भी प्‍लान बनाएं, लेकिन एक बात तो साफ है कि वह कांग्रेस की पूरी साख को मटियामेट करने पर तुले हैं। उनके प्‍लान का स्‍वागत है लेकिन वह भ्रष्‍टाचार के मोर्चे पर बुरी तरह पिट चुकी कांग्रेस की लुटिया डुबोकर ही मानेंगे। देश के लोग भ्रष्‍टाचार और कालेधन के खिलाफ बेहद आक्रोशित हैं। ऐसे में सरकार के खिलाफ अभियान चलाने वालों चाहे वो बाबा रामदेव हो या फिर अन्‍ना हजारे, या फिर सिविल सोसायटी के लोग दिग्विजय कुछ न कुछ टिप्‍पणी करते हैं। वह बेशर्मी की हद तक जाकर ऐसी बातें करते हैं।'



दिग्विजय के ताजा बयान पर रविशंकर ने कहा, 'दिग्विजय सिंह भविष्‍यवक्‍ता बन गए हैं। बहुत लोग बहुत कुछ लिखते हैं, मैं सबकी प्रतिक्रिया नहीं देता। अगर मेरे खिलाफ किसी को कुछ करना है तो करे, मैं किसी से डरता नहीं हूं।' उन्‍होंने कहा, 'एनडीए की सरकार हो या यूपीए की सरकार, भ्रष्‍टाचार को लेकर मेरे लिए सब बराबर हैं। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मेरा अभियान जारी रहेगा। सूरत में कल मैंने एक लाख लोगों को रिश्‍वत नहीं लेने या नहीं देने की शपथ दिलाई है।' हालांकि अन्‍ना हजारे के जनलोकपाल पर अपनी टिप्‍पणी के बारे में श्री श्री रविशंकर ने कहा कि, 'भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने के लिए एक कानून होना जरूरी है लेकिन सिर्फ एक कानून से ही भ्रष्‍टाचार खत्‍म नहीं हो जाएगा। इसके लिए नैतिक और आध्‍यात्मिक लहर पैदा करनी होगी।'



गौरतलब है कि आध्‍यात्मिक गुरु ने इससे पहले कहा था कि एक जनलोकपाल बिल से देश से भष्टाचार नहीं मिट जाएगा। रविशंकर ने अन्‍ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी पर लगे आरोपों की जांच करवाने की भी मांग की थी। बेदी पर इकोनॉमी क्‍लास में रियायती दर पर हवाई सफर कर आयोजकों से बिजनेस क्‍लास का किराया वसूलने का आरोप है। आध्यात्मिक गुरु का कहना है कि यदि किरण बेदी पाक-साफ हैं तो उन्हें हर प्रकार की जांच के लिए तैयार रहना चाहिए। जांच के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।


News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker