Sunday, October 30, 2011

जैसे ही उठायी अंपायर ने उंगली, भड़क उठे पीटरसन, फिर क्या..

कोलकाता (30/10/11)(Tehelkanews)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केविन पीटरसन को कोलकाता में भारत के साथ खेले गए ट्वेंटी-20 मैच के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के दोषी पाए जाने के कारण आधिकारिक रूप से फटकार लगाई गई।



वेबसाइट \'क्रिक इंफो डॉट कॉम\' के मुताबिक, भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया। पीटरसन को आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतर्राष्ट्रीय मैच में अम्पायर के फैसले पर असहमति दिखाने सम्बंधी है।



मैदानी अम्पायर सुधीर असनानी, एस.रवि, तीसरे अम्पायर विनीत कुलकर्णी और चौथे अम्पायर के.श्रीनाथ ने पीटरसन को इसका दोषी पाया। यह वाकया उस समय हुआ जब सुरेश रैना की गेंद पर पीटरसन को पगबाधा आउट दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में पीटरसन ने 53 रन बनाए। इंग्लैंड ने इस मुकाबले को छह विकेट से अपने नाम किया।
News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker