Thursday, December 1, 2011

स्टालिन ,बेटे और चार के खिलाफ के खिलाफ एफआईआर

चेन्नई.-02-11-2011-(प,प)

द्रमुक नेता एमके स्टालिन,उनके बेटे उधयानिधि और चार अन्य के खिलाफ कथित तौर पर एक व्यक्ति को शहर के एक मुख्य स्थान पर स्थित अपनी सम्पति को कम कीमत पर बेचने के लिए धमकाने के आरोप में गुरुवार को एफआईआर दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि एफआईआर एनएस कुमार द्वारा 29 नवम्बर को शिकायत के बाद दर्ज की गई है। कुमार ने आरोप लगाया है कि स्टालिन के एक साथी ने उसे तेयनाम्पेट इलाके के चित्तरंजन दास रोड पर स्थित जायदाद को जबरदस्ती बेचने के लिए मजबूर किया। मकान में रह रहे किरायेदार को भी धमकी दे कर खाली करा लिया गया।

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उन्हें बताया कि उसे अपनी सम्पति को बाजार कीमत से कम 5.54 करोड़ रूपए में बेचने के लिए मजबूर किया गया। हालांकि शिकायतकर्ता ने यह नहीं बताया कि फिलहाल बाजार कीमत क्या है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय अपराध शाखा ने स्टालिन,उधयानिधि,पी वेणुगोपालरेड्डी,राजा शंकर,सुब्बारेड्डी और श्रीनिवास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) धारा 120 (बी) ( आपराधिक साजिश) और 506 (गैरकानूनी ढंग से धमकाना) के तहत मामल दर्ज किया है।


News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker