Monday, December 26, 2011

\'अन्ना की रसोई\' में समर्थक करेंगे भोजन

मुंबई.(27/12/11)

एजेंसी

अन्ना हजारे भले ही सशक्त लोकपाल के लिए तीन दिन का अनशन कर रहे हैं पर उनके समर्थकों के खाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।नास्ते में पोहा और दोपहर और रात के के खाने में पूरी सब्जी का इंतजाम कुछ संगंठनों द्वारा किया गया है। अनशन स्थल एमएमआरडीए मैदान में खाना बनाने के लिए जगह तय कर दी गई है।रोहतक के एक एनजीओ जनसेवा संस्थान और गिरिराज सेवा समिति के सहयोग से \'अन्ना की रसोई\' बनाई गई है। गिरिराज सेवा समिति के सुमित गुप्ता ने \"हमने 10,000 लोगों के लिए स्नैक्स,चाय और भोजन का इंतजाम किया है।\"जनसेवा संस्थान के स्वामी चैतन्य महाराज ने बताया कि भोजन बनाने के लिए 60 लोगों का एक दल दिन-रात लगा रहेगा।

अन्ना के साथ तीन दिन अनशन पर बैठ रहे महाराज ने बताया \"नाश्ते के लिए \'चाय और पोहा\' और लंच और डिनर के लिए पूरी सब्जी तैयार किए जा रहे हैं।\"उन्होंने कहा \"अन्ना कहते हैं कि वह (अन्ना) अनशन करेंगे और दूसरे उनका समर्थन करेंगे। इसलिए उन्हें तीन दिन यहां रहने के लिए खाने की जरुरत होगी।सदर बाज़ार दिल्ली के एक युवा मुंबई सामान बेचने के लिए आए हुए हैं। राजा ने बताया \'मैं अन्ना हूं\' लिखी टोपी और बैज 10 रूपए प्रति बिक रही है। दिल्ली में मैं प्रतिदिन 1000 टोपी बेचता हूं।\"रंगकर्मी भारत दाभोलकर यहां आने वालों में पहले ऐसे चर्चित चेहरे रहे जो अन्ना टोपी लगाए हुए थे।एमएम आरडीए मिडना पर सुबह से से 2000 से ज्यादा मीडियाकर्मी अन्ना के तीन दिनों के अनशन को कवर करने लिए पहुंच चुके हैं।फिलहाल मैंदान पर मीडिया और पुलिसकर्मी अन्ना के समर्थकों से ज्यादा की संख्या में नजर आ रहे हैं।






News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker