Sunday, December 25, 2011

सावधान! बॉक्सिंग डे टेस्ट में \'बॉक्सिंग\' दिखाया तो खैर नहीं

मेलबॉर्न,(26/12/11)(Tehelkanews)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बाक्सिंग टेस्ट में आने वाले दर्शकों की ओर हुड़दंग की आशंका को देखते हुए मेलबॉर्न पुलिस ने चेतावनी जारी की है। पुलिस ने दर्शकों से कहा है कि वे मैच के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखें अन्यथा पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में 75 हजार दर्शकों की क्षमता है। पिछले वर्ष बाक्सिंग डे टेस्ट में 54 हुड़दंगी दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकालना पड़ा था।



मैच के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है, लेकिन इसके साथ ही पुलिस को आशंका है कि ज्यादा मस्ती में डूबे कुछ दर्शक उत्पात मचा सकते हैं। इसलिए पहले से ही तैयारी कड़ी कर दी गयी है। स्टेडियम और प्रमुख होटलों के आस पास सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गयी है।



मैदान में उत्पात मचाने वालों को गिरफ्तार कर उन्हें जुर्माना भी किया जाएगा। नशे में उत्पात करने पर 611 डॉलर, अव्यवस्था मचाने पर 489 डॉलर और असभ्य भाषा का इस्तेमाल करने या डराने धमकाने पर 244 डॉलर का जुर्माना किया जाएगा।
News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker