Tuesday, March 22, 2011

News From S7news.com March 23, 2011

जाट आंदोलन जारी, रेल यातायात बाधित

सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में जाटों का आंदोलन जारी है.



फतेहाबाद के मेहूवाला में रेलवे ट्रैक पर बैठे जाट पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. नाराज जाटों ने मंगलवार को केंद्रीय नेताओं के पुतले फूंके और जल्द से जल्द आरक्षण दिए जाने की मांग की. मेहूवाल गांव में पिछले कई दिनों से जाट रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा कर बैठे हुए हैं.



आंदोलन के मद्देनज़र सुरक्षा कड़ी



रेलवे ट्रैक खाली कराने के लिए सीआरपीएफ की कंपनियां बुलाए जाने के मामले में जाट नेताओं का कहना है कि अगर बल प्रयोग किया गया तो इसके परिणाम सरकार को भुगतने होंगे. साथ ही जाट नेताओं ने ये भी कहा है कि उनकी तरफ से तब तक कोई हिंसा नहीं होगी जब तक उन पर बल प्रयोग नहीं किया जाता.



रेल यातायात प्रभावित



रेवाड़ी में भी रेलवे ट्रैक पर जाट डेरा डाले हुए हैं.



विगत एक पखवाड़े से चल रहे जाटों के आंदोलन के कारण उत्तर भारत में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है. इसने उत्तर रेलवे को अनेक ट्रेनों को रद्द करने और कुछ अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करने को बाध्य कर दिया है.


News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker