Thursday, March 24, 2011

News From S7news.com March 24, 2011

लीबिया की 14 तेल कंपनियों पर प्रतिबंध

अमेरिका ने लीबिया की 14 तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लागू किए हैं। यह कंपनियां तेल के वितरण, खनन और शुद्धीकरण से संबंधित हैं। इन सभी कंपनियों का मालिकाना हक लीबिया की सरकार के पास है। इन कंपनियों पर प्रतिबंध लागू करने से गद्दाफी के आर्थिक स्रोत का मुख्य द्वार बंद हो जाएगा।



अमेरिका के आला अधिकारी सुबीन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियम के मुताबिक सभा देश इन कंपनियों का बहिष्कार करेंगे जिससे गद्दाफी के पास इन कंपनियों से आने वाली आय खत्म हो जाएगी। प्रतिबंध के मुताबिक लीबिया के नेशनल ऑयक कॉर्पोरेशन की संपत्ति सभी देशों में जब्त कर ली जाएगी। अब देखना ये है कि गद्दाफी अमेरिका की इस चाल का जवाब अपनी किस कूटनीतिक रणनीतिक के जरिए देते हैं।
News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker