Tuesday, January 10, 2012

\'धोनी जरा सहवाग से कहो जिम्मेदारी से करे बल्लेबाजी\'

पर्थ.(10/01/12)

Agency

एक और टीम इंडिया जहां टीम में पड़ी फूट की अफवाहों से दो चार हो रही है, उसी बीच टीम के पूर्व खिलाड़ी चेतन चौहान ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वीरेंद्र सहवाग को लेकर नसीहत दी है। चौहान का कहना है कि धोनी ही सहवाग को समझा सकते हैं कि वो जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करें।चेतन चौहान 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के मैनेजर थे। चौहान वही शख्सियत हैं जिन्होंने साल 2007 में खराब फॉर्म के बाद सहवाग को टीम में दोबारा लाने में एक अहम भूमिका निभायी थी। अब वही सहवाग की आलोचना कर रहे हैंचौहान ने कहा कि सहवाग अब टीम के सीनियर बल्लेबाज हैं। और उन्हें थोड़ी और जिम्मेदारी से खेलना चाहिए।उल्लेखनीय है कि सहवाग मेलबॉर्न टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाने के बाद तीनों पारियों में फ्लॉप हुए थे। सहवाग ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर - 67, 7, 30 और 4 रन का स्कोर बनाया।

चौहान ने कहा, \"धोनी को वीरू से जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने को कहना ही होगा। सहवाग गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपनी गलती से पीछे नहीं हट सकते। जब टीम को जरूरत होती है कि वो टिक कर बल्लेबाजी करें तो वो फिजूल शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं। सहवाग को अपने खेल को बदलना ही होगा।\"


News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker