लुधियाना। Nov 13, 2012,
दिवाली वाले दिन शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई है। ट्रैफिक को जोन स्तर पर ही डायवर्ट करेंगे। यह डायवर्जन सिर्फ भीड़ भाड़ वाले इलाकों और विशेषकर मार्केट्स में ही होगा।
एसीपी (ट्रैफिक) जे.एलेनचेजियन के मुताबिक यह प्लान आंशिक ही होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि मार्केट्स में एंट्री से पहले ही खाली स्थानों पर अपने व्हीकल्स को पार्क करें ताकि डायवर्जन होने की स्थिति में उन्हें परेशानी न हो।
शहर की प्रमुख मार्केट्स में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आम दिनों के स्थान पर एक्सट्रा फोर्स को डिप्लॉय किया गया है। एसीपी एलेनचेजियन ने कहा कि अगर लोगों को शहर की किसी भी सड़क पर जाम की स्थिति नजर आए तो उसके बारे में तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।
जोन इंचार्जो को विशेषाधिकार
जोन इंचार्जो के अलावा एसीपी खुद भी शहर की विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक की स्थिति को देखने के लिए जाएंगे। देर शाम एसीपी ने इस बारे में ट्रैफिक के सभी अधिकारियों और जोन इंचार्जो के साथ विशेष बैठक की, जिसमें जोन इंचार्जो को अपने-अपने इलाके में ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेषाधिकार दिए गए।
एसीपी एलेनचेजियन ने सभी ट्रैफिक मुलाजिमों को हिदायत दी है कि चालान काटने की बजाए इस बात का ख्याल रखें कि कहीं भी ट्रैफिक जाम न हो।
इन मार्केट्स में रखें ख्याल
सराभा नगर मार्केट, मॉडल टाउन मार्केट, चौड़ा बाजार और दरेसी के इलाके, दाना मंडी, भाई रणधीर सिंह नगर मार्केट, समराला चौक और शिंगार सिनेमा रोड। यहां शॉपिंग के लिए जाने पर गाड़ी को ढंग से पार्क करें। हो सके तो पैदल ही चलें।
आग लगे तो करें संपर्क
> सेंट्रल फायर स्टेशन, नजदीक लक्ष्मी सिनेमा, फोन नंबर- 101, 2743111
> सुंदर नगर फायर स्टेशन 2621651
> गिल रोड फायर स्टेशन 2531600
> फोकल प्वाइंट फायर स्टेशन2670101
> हैबोवाल फायर स्टेशन2305111
> करतार सिंह, एडिशनल डिवीजन फायर ऑफिसर- 2749111
मेडिकल एमरजेंसी में यहां डायल करें
> एंबुलेंस सेवा108
> सीएमसी5026999
> डीएमसी98155-55100
> अपोलो5024444
> ओसवाल2676100
> मेडिवेज5099502
> जीटीबी4377103
ऐसे रहें सुरक्षित
> दमा रोगी, एलर्जी से पीड़ित और गर्भवती महिलाएं पटाखों से दूर रहें।
> दमा रोगी मुंह पर एयर फिल्टर लगाएं।
> दमा रोगी इनहेलर का इस्तेमाल करें।
> चोट लगने, आंख से खून निकलने पर आंख को दबाने की बजाए रूई से साफ करें।
> बच्चों और बुजुर्गो के कानों में रुई या ईयर प्लग लगा दें और हार्ट के मरीज तेज आवाज वाले पटाखों से दूर रहें।
ऐसे बचें आगजनी से
> पटाखे वाहनों से दूर और खुली जगर पर जलाएं।
> आग लगने पर ज्वलनशील पदार्थ को पहले हटाएं।
> घर व कॉमर्शियल यूनिट में आग से बचने को हैंडी अग्निशमन यंत्र रखें।
> दीपावली पर टंकियों में पानी भरकर रखें।
News From: http://www.7StarNews.com
Monday, November 12, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment