इस्लामाबाद.-02-12-2011-(प,प)
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने अफगानिस्तान में नाटो सैनिकों की ओर से अब आगे सीमा पार की जाने वाली कार्रवाई का जवाब देने के लिए 'पूरी आजादी' दे दी है। पाकिस्तान में बेहद ताकतवर माने जाने वाले सेना प्रमुख ने अफगानिस्तान की सरहद पर तैनात यूनिटों के कमांडरों से कहा है कि वो आगे सीमा पार से होने वाली किसी भी कार्रवाई का अपनी पूरी क्षमता से जवाब दें। आधिकारिक सूत्रों ने जनरल कयानी के हवाले से यह बात कही है। गौरतलब है कि बीते 26 नवंबर को पाकिस्तान की एक सैन्य चौकी पर नाटो के हवाई हमले में 24 सैनिक मारे गए।
आधिकारिक सूत्रों ने कयानी के हवाले से कहा है कि सेना प्रमुख ने \'चेन और कमांड सिस्टम\' को फिलहाल खत्म कर दिया है इसके तहत जवाबी कार्रवाई के लिए सेना के सीनियर अधिकारियों को अपने ऊपर से किसी स्तर पर हरी झंडी का इंतजार नहीं करना होगा। यदि नाटो सैनिकों की ओर से कोई हमला होता है तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए और इस बारे में नियम कानूनों के पचड़े में पड़ने की जरूरत नहीं है। कयानी ने कहा है कि जवाबी हमला करते वक्त इस बात की तनिक भी चिंता करने की जरूरत नहीं है कि इसके क्या परिणाम होंगे और कितना खर्च आएगा। सेना को जरूरत के मुताबिक संसाधनों की भरपूर मदद की जाएगी।
बीते शनिवार को हुए हमले के बाद पाकिस्तान ने नाटो सैनिकों के सप्लाई रूट को पूरी तरह बंद कर दिया है और अमेरिका को शम्सी एयरपोर्ट खाली करने का कहा गया है। पाकिस्तान की सरकार ने अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर जर्मनी के बॉन में होने वाले सम्मेलन का बहिष्कार करने का भी फैसला किया है।
इस बीच पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि पाकिस्तान 'आतंक के खिलाफ जंग' को समर्थन देने से पीछे हट सकता है। पाकिस्तानी सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपना प्रस्तावित अमेरिका दौरा रद्द करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने देश में न्यायपालिका को किसी खतरे या सैन्य तख्तापलट की आशंका से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि ये दोनों ही संस्थान लोकतंत्र समर्थक हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और सुरक्षा की स्थिति को लेकर भरोसे में लेने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से संपर्क किया है। पाकिस्तानी संसद का सत्र शुक्रवार को शुरू हो रहा है जिसमें नाटो हमले सहित राष्ट्रीय महत्व के कई मसलों पर चर्चा होने की संभावना है।
News From: http://www.7StarNews.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment