Thursday, November 10, 2011

हिंदुस्तान के इस राज्य में पेट्रोल 200 रू तो सिलेंडर 2000 रू!

नई दिल्ली(10/11/11)(Tehelkanews)

मणिपुर में तीन महीने से चली आ रही आर्थिक नाकेबंदी के कारण वहां की जनजीवन पूरी तरह बर्बाद हो गया है। यहां के ब्लैक मॉकेर्ट में पेट्रोल दो सौ रूपए लीटर तो गैस सिलेंडर दो हजार रूपए का बिक रहा है। आर्थिक नाकेबंदी के कारण हर जरूरत के सामानों की कीमतों में आग लग चुकी है।



गौरतलब है कि यूनाइटेड नगा काउंसिल सदार हिल्स को जिला बनाए जाने का विरोध कर रहा है। राज्य सरकार की ओर भले ही आर्थिक नाकेबंदी खत्म कर दी गई हो लेकिन काउंसिल की ओर से यह जारी है। काउंसिल की जिद के चलते नेशनल हाइवे 39, नेशनल हाइवे 53 और नेशनल हाइवे 150 अब भी बंद हैं।



बीते एक अगस्‍त से शुरू हुई इस नाकेबंदी के चलते राज्‍य में रोजमर्रा की वस्‍तुओं की किल्‍लत हो गई है। सामानों की कालाबाजारी भी चरम पर है। मणिपुर में ये हालात तब पैदा हुए जब यूएनसी ने सदार हिल्‍स को पूर्ण जिला का दर्जा दिए जाने की कुकी संगठन की मांग का विरोध किया


News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker