Thursday, November 10, 2011

दिग्विजय ने फिर खोला मोर्चा, कहा-अन्ना, संघ, गोविंदाचार्य सब दे रहे विरोधी बयान

नई दिल्ली,(11/11/11)(Tehelkanews)

कांग्रेस के महासचवि दिग्विजय सिंह ने टीम अन्ना के अलावा आरएसएस, गोविंदाचार्य और योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ एक साथ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार की सुबह किए गए ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, ' मैं किस पर भरोसा करूं, यह मुझे समझ में नहीं आ रहा है। अन्ना, आरएसएस प्रमुख, गोविंदाचार्य, आरएसएस के प्रमुख भैय्या जोशी या बाबा रामेदव पर? सभी अंतर्विरोधी बयान दे रहे हैं।' उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ' मैं आरोप लगाता हूं कि अन्ना आंदोलन के पीछे आरएसएस है। गोविंदाचार्य और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अन्ना आंदोलन के पीछे कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी की।'



इससे पहले आरएसएस प्रमुख ने अन्ना के आंदोलन में सहयोग देने का दावा किया। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन के बारे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, 'हम उनके साथ थे और हैं।' उन्होंने बुधवार को भी कहा था, 'अगर कहा जाएगा तो हम अधिकृत तौर पर आंदोलन में भाग लेंगे।' कोलकाता में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए भागवत ने पत्रकारों से कहा, 'आरएसएस के किसी स्वयंसेवक को भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन में हिस्सा लेने से रोका नहीं गया है। उन्हें अपनी व्यक्तिगत सामथ्र्य से इसका समर्थन करने की इजाजत है। हालांकि, यह आंदोलन उनके (अन्ना के) दिमाग की उपज है। उन्होंने ही इसे खड़ा किया है।'



भागवत ने कहा, 'अब तक किसी ने भी आरएसएस से इस आंदोलन का समर्थन करने की आधिकारिक तौर पर मांग नहीं की है। हमने भी अपनी तरफ इस बाबत कोई फैसला या घोषणा नहीं की है। लोगों को अगर अन्ना के आंदोलन के पीछे आरएसएस नजर आ रहा है, तो मैं इस पर क्या कह सकता हूं।'



हजारे ने किया था इनकार

भागवत के ताजा बयान पर अन्ना हजारे ने रालेगण सिद्धि से प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा, 'मेरा आरएसएस से कोई संबंध नहीं। वह (भागवत को) जो चाहे, कहें। कल को सोनिया गांधी कुछ कह सकती हैं...। वे मुझे निशाना बना रहे हैं। दुनिया जानती है, अन्ना कौन है। मुझे उनके साथ की जरूरत क्या है?'






News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker