Thursday, November 10, 2011

यूरोपीय टक्कर से ढेर हुए भारतीय बाजार

(10/11/11)(Tehelkanews)

अमेरिकी और एशियाई बाजार तेजी पर बंद हुए लेकिन यूरोपीय बाजार लाल निशान में खुले जिसका सीधा असर भारतीय बाजारों की चाल पर देखने को मिला। बीएसई में मिडैकप और स्मालकैप एक फीसदी से ज्यादा लुढ़क कर बंद हुए। जबकि सेक्टोरियल इंडेक्स में एफएमसीजी,आईटी और टेक सेक्टर को छोड़कर शेष सभी सेक्टर रेड जोन में बंद हुए सबसे ज्यादा मार बैंकिंग सेक्टर पर पड़ी मूडीज द्वारा भारतीय बैंकिंग सेक्टर की रेटिंग नेगेटिव करने का असर बीएसई के बैंकिंग सेक्टर पर पड़ा। एसबीआई के पॉजिटिव नतीजे भी बैंकिंग सेक्टर उठा नहीं पाए।बीएसई सेंसेक्स 207 अंक गंवाकर 17,362 और एनएसई का निफ्टी 68 अंक नीचे आकर 5,221 पर बंद हुआ।

अमेरिकी और एशियाई बाजार तेजी पर बंद हुए लेकिन यूरोपीय बाजार लाल निशान में खुले जिसका सीधा असर भारतीय बाजारों की चाल पर देखने को मिला। बीएसई में मिडैकप और स्मालकैप एक फीसदी से ज्यादा लुढ़क कर बंद हुए। जबकि सेक्टोरियल इंडेक्स में एफएमसीजी,आईटी और टेक सेक्टर को छोड़कर शेष सभी सेक्टर रेड जोन में बंद हुए सबसे ज्यादा मार बैंकिंग सेक्टर पर पड़ी मूडीज द्वारा भारतीय बैंकिंग सेक्टर की रेटिंग नेगेटिव करने का असर बीएसई के बैंकिंग सेक्टर पर पड़ा।








News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker