Saturday, November 12, 2011

भारतीय कंपनी का कमाल..प्लास्टिक से बनेगा तेल

(12/11/11)(Tehelkanews)

जी हां, भारत की नवरत्न कंपनियों में शामिल गेल इंडिया प्लास्टिक से तेल बनाने की तैयारी कर रही है गेल इंडिया लिमिटेड ने प्लास्टिक के कचरे से तेल बनाने के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी है। इस बारे में गेल भारतीय पेट्रोलियम संस्थान से दिसंबर में आखिरी दौर की बातचीत करेगा।आपको बता दें कि आईआईपी ने ही कुछ माह पहले प्लास्टिक के कचरे से पेट्रोल, डीजल और एलपीजी बनाने का नुस्खा तैयार किया था। आईआईपी ने नुस्खा तो तैयार कर लिया लेकिन उसे कोई सहयोगी चाहिए था जो इस काम को सच्चाई के धरातल पर उतारे और गेल इंडिया ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाकर आईआईपी के काम को आसान कर दिया है।

आईआईपी के मुताबिक 100 किलो प्लाटिक के कचरे से 70 लीटर पेट्रोल, 85 लीटर डीजल और 50 किलो एलपीजी बनाई जा सकती है। इसके लिए जल्द ही पायलट प्लांट दिल्ली या देहरादून में स्थापित किया जाएगा। और इस बात पर खास जोर दिया जाएगा कि प्लास्टिक से पैदा हुए तेल की कीमत बाजार में मिलने वाले तेल से 40 प्रतिशत कम हो ताकि निजी कंपनियां भी इस ओर आकर्षित हों।




News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker