Thursday, November 17, 2011

सोनिया व एनएसी के खिलाफ स्वामी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली (17/11/11)(Tehelkanews)

जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रस्तावित साम्प्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक पर सोनिया गांधी और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) के अन्य सदस्यों के रुख को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।यह आरोप लगाते हुए कि एनएसी अध्यक्ष गांधी प्रस्तावित विधेयक के जरिए हिंदू समुदाय के खिलाफ \'अपराध कर रही\' हैं, स्वामी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने 24 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत की थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।स्वामी ने अपनी शिकायत में विवादास्पद साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक 2011 का मसौदा तैयार करने वाली एनएसी के अन्य सदस्यों के नाम भी शामिल किए हैं।

स्वामी ने अपनी शिकायत में कहा,\"जन हित में मैं अपने नाम से राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनएसी के अज्ञात अन्य सदस्यों जिन्होंने भारत के हिंदू समुदाय के विरोध में कटुता का बढ़ावा देने का अपराध किया है, उनके खिलाफ शिकायत भेज रहा हूं।\"स्वामी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपनी शिकायत की थी और अब वह इस सिलसिले में शीघ्र ही उच्च न्यायालय जाएंगे। वहीं, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस बारे में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।










News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker