Wednesday, November 9, 2011

\'सॉरी राष्ट्रपति साहब, अब आपको तनख्वाह नहीं मिलेगी\'

पेरिस,(09/11/11)(Tehelkanews)

देश की आर्थिक स्थिति नियंत्रित करने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सार्कोजी और अन्य मंत्रियों का वेतन रोक दिया गया है। प्रधान मंत्री फ्रेंकोइस फिलॉन ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।\"जब तक आम जनता पर से वित्तीय संकट हट नहीं जाता तब तक मंत्रियों और राष्ट्रपति का वेतन रोक दिया जाएगा,\" फिलॉन ने यह घोषणा फ्रांस के वित्तीय घाटे को कम करने के लिए किए गए उपायों के ऐलान के साथ की।फिलॉन ने कहा, \"मैं सभी राजनीतिक नेताओं और बड़ी कंपनियों के प्रमुखों से अनुरोध करता हूं कि इस संकट से पार पाने के लिए वो भी ऐसे ही कदम उठाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी जरूर समझेंगे।\"
News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker