Saturday, November 12, 2011

\'अपनी परमाणु पॉवर से फिर दुनिया को दहला सकता है उ. कोरिया\'

वाशिंगटन(12/11/11)(Tehelkanews)

पूर्व अमेरिकी राजदूत ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया जल्द ही अपना तीसरा परमाणु परीक्षण कर सकता है। पिछले महीने जिनेवा में हुई यूएस-नोर्थ कोरिया बातचीत के बाद इस्तीफा देने वाले स्टीफन बॉसवर्थ ने कहा है कि अमेरिका को उत्तर कोरिया को ऐसा करने से रोकना चाहिए।



क्योडो न्यूज से बातचीत के दौरान स्टीफन ने कहा, \"मैं उम्मीद करता हूं कि यह गलत हो, लेकिन इस बात की संभावना है कि उत्तर कोरिया तीसरा परमाणु परीक्षण करने की योजना बना रहा है। यह परीक्षण लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का हो सकता है।\"



उल्लेखनीय है कि नोर्थ कोरिया ने साल 2006 और 2009 में परमाणु परीक्षण किए थे। इसके लिए उत्तर कोरिया की आलोचना की गई थी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने उत्तर कोरिया पर दोबारा ऐसे परीक्षण करने पर प्रतिबंध लगाया था।



जुलाई २०११ में अमेरिका और उत्तर कोरिया के मध्य १९ महीने बाद उच्च स्तरीय बातचीत हुई थी। यह मीटिंग न्यूयॉर्क में हुई थी।
News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker