Monday, November 7, 2011

नहीं देखा होगा इंजीनियरिंग का ऐसा कमाल जो दुनिया के लिए बना मिसाल!

पुणे,(07/11/11)(Tehelkanews)

इंसान ने हमेशा ही चुनौतियों को स्वीकार किया है और उन्हें जीतकर ही दम लिया है. इस कड़ी में हम आपको आधुनिक इंजीनियरिंग के एक ऐसे उदहारण से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बन गया. मैंगलोर और रोहा (महाराष्ट्र) दो ऐसी जगहें हैं जो समुद्र के किनारे बसते हैं लेकिन लम्बे समय तक इनके बीच कोई संपर्क मार्ग नहीं था.संपर्क मार्ग की कमी की वजह से इन दोनों ही क्षेत्रों के लोगों के लिए व्यापार का रास्ता बंद पड़ा था. अस्सी के दशक में भारत सरकार ने इन दोनों क्षेत्रों को आपस में जोड़ने का फैसला किया. यह रास्ता कितना दुर्गम और जोखिम भरा है इसकी झलक आप नीचे लगे तस्वीरों में पा सकते हैं लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि कैसे पूरा हुआ यह प्रोजेक्ट तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें...






News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker