Wednesday, November 9, 2011

ताकि कोई आतंकवादी पानी के रास्ते रूस और इटली पर हमला ना करे

मास्को,(09/11/11)(Tehelkanews)

आतंकवाद और समुद्री लुटेरों से निपटने के लिए रूस और इटली की नौसेनाओं ने इटली के दक्षिण तटीय इलाके में सोमवार से संयुक्त रूप से एक अभ्यास शुरू किया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दोनों सेनाओं की ओर से यह सैन्याभ्यास \'आयोनेक्स-2011\' के नाम से शुरू किया गया है।अभ्यास में रूस की ओर से ब्लैक सी फ्लीट पोत जबकि इटली की तरफ से एसपेरो और एविएरे फ्राइगेट्स पोत हिस्सा ले रहे हैं।एक बयान के मुताबिक अभ्यास इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा कि विदेशी बंदरगाहों पर जाते समय अपने पोत की सुरक्षा कैसे की जाए।
News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker