Thursday, November 17, 2011

देश में पड़े हैं खाने के लाले, फिर भी कर रहे हैं बड़े-बड़े सैन्य अभ्यास

न्यूज डेस्,(17/11/11)(Tehelkanews)

पाकिस्तान अपनी सैन्य ताकत पूरी दुनिया को दिखाना चाहता है। शायद इसीलिए वो चीन के साथ मिलकर सैन्य अभ्यास कर रहा है।हालांकि पाकिस्तान की आम जनता खाद्य सामग्री जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रही है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान लगातार सैन्य अभ्यास करने में जुटा है। अप्रैल 2010 में पाकिस्तान ने एक मिलिट्री ड्रिल की थी।यह सैन्य अभ्यास भारतीय सीमा से 60 मील दूर स्थित चोलिस्तान रेगिस्तान में किया गया था। अज्म ए नाउ के नाम से हुए इस अभ्यास में 50 हजार सैनिकों ने हिस्सा लिया था। पाक अधिकारियों ने इस अभ्यास पर कहा था कि इस अभ्यास का मकसद भारत के खिलाफ युद्ध के खतरे से निपटने के लिए किया गया था।साल 1989 के बाद यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास था। 1989 में पाकिस्तान ने जर्ब ए मोमिन के नाम से किए सैन्य अभ्यास में अपनी ताकत दर्शायी थी।












News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker