Sunday, November 20, 2011

जन चेतना यात्रा के दौरान आडवाणी को बहुत याद आए वाजपेयी

नई दिल्ली,(20/11/11)

एजेंसी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि 40 दिनों की उनकी जन चेतना यात्रा सफल रही, लेकिन इस देशव्यापी दौरे में उन्हें बीमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बहुत याद आई। आडवाणी ने अपनी यात्रा की समाप्ति के अवसर पर यहां एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा, \"यह यात्रा कई मायनों में अनोखी रही।\" आडवाणी भ्रष्टाचार और विदेशी बैंकों में जमा काले धन के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए जन चेतना यात्रा पर निकले थे।आडवाणी ने कहा कि उन्होंने अपने 60 वर्ष के राजनीतिक जीवन में छह राष्ट्रव्यापी यात्राएं की। उन्होंने कहा, \"विभिन्न राज्यों में मेरा जोरदार स्वागत हुआ। लेकिन यह मेरी पहली ऐसी यात्रा है,जब वाजपेयी जी हमारे साथ नहीं हैं।\"

आडवाणी ने कहा कि 11 अक्टूबर को वह 40 दिवसीय यात्रा पर निकलने से पहले उन्होंने वाजपेयी का आशीर्वाद लिया था। वाजपेयी (87) अपनी बीमारी के कारण सक्रिय राजनीति से दूर हैं






News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker