Sunday, November 6, 2011

40 घंटे मौत से हुआ सामना तब जा कर हुई पाताल लोक से वापसी

बीजिंग (06/11/11)(Tehelkanews)

चीन के एक कोयला खदान में दुर्घटना के बाद फंसे आखिरी 45 श्रमिकों को 40 घंटे के बाद बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इस दुर्घटना में आठ श्रमिकों की मौत भी हुई है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि क्यिानक्यू कोयला खान से आखिरी श्रमिक 11.45 बजे बाहर निकला।हेनान प्रांत के सनमेनक्सिया शहर के क्यिानक्यू कोयला खान में गुरुवार शाम को रिक्टर पैमाने पर 2.9 तीव्रता के भूकम्प के आने से चट्टान टूट गया।दुर्घटना के वक्त खान में 75 श्रमिक काम कर रहे थे, जिसमें से 14 तुरंत निकलने में कामयाब रहे। दुर्घटना के तुरंत बाद ही चार श्रमिकों के मौत की पुष्टि कर दी गई थी। खान में 57 श्रमिक फंसे हुए थे।शुक्रवार को आठ श्रमिकों को बाहर निकाला गया साथ ही चार शव भी मिले, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई।
News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker