न्यूज डेस्क(22/10/2011)(Tehelkanews)
कर्नल गद्दाफी एक बेरहम तानाशाह थे। लेकिन उनसे भी ज्याजा बेदर्द थे उनके बेटे। गद्दाफी के चौथे बेटे हैनिबल गद्दाफी अपने नौकरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया करते थे।न्यूज चैनल सीएनएन की एक स्पेशल रिपोर्ट में यह कड़वा सच सामने आया है। हैनिबल की पत्नी एलीन स्काफ ने अपने घर में बच्चे को संभालने के लिए एक आया को रखा हुआ था। इस आया के साथ जानवरों से भी बद्तर व्यवहार किया जाता था। सीएनएन के साथ बातचीत में उस आया ने बताया कि किस तरह एलीन उसके ऊपर खौलता हुआ पानी डाला करती थी।
ये प्रताड़ना सिर्फ इसलिए दी जाती थी क्योंकि वो एलीन के छोटे बच्चे को पीट नहीं रही थी। एक मां अपने बच्चे को कलेजे से लगाकर रखती है। कोई अन्य उसे नुकसान पहुंचाए यह बात वो बर्दाश्त नहीं कर सकती। लेकिन हैनिबल की पत्नी के साथ ठीक उलटा था। वो आया को सिर्फ इसलिए मारती थी क्योंकि उसने उसके रोते हुए बच्चे को चुप करवाने के लिए पीटा नहीं।
News From: http://www.7StarNews.com
Saturday, October 22, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment