Wednesday, September 28, 2011

पेट्रोलियम पदार्थ से भरी मालगाड़ी में आग

28 Sep 2011(Tehelkanews)

बिहार के किशनगंज में पेट्रोलियम पदार्थ लेकर जा रही मालगाड़ी के 19 टैंकरों में आग लग गई.पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन अंतर्गत बिहार के किशनगंज के अलुवाबाड़ी और मांगूरजान स्टेशनों के बीच पेट्रोलियम पदार्थ से लदी एक मालगाड़ी के दो डिब्बों के पटरी से उतर जाने से इसके 19 टैंकरों में आज सुबह आग लग गई.रेल सूत्रों ने बताया कि असम के रंगपाड़ा से झारखंड के टाटानगर जा रही पेट्रोलियम पदार्थ से लदी एक मालगाड़ी के दो डिब्बों के अलुवाबाडी और मांगूरजान स्टेशन के बीच पटरी से उतर जाने से 19 टैंकरों में आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

किशनगंज के जिलाधिकारी संदीप कुमार पुडकलकट्टी ने बताया कि अलुवाबाड़ी और मांगूरजान रेलवे स्टेशनो के बीच चनमना गांव के पास मालगाड़ी के 19 टैंकरों में आग लग गई.आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.



उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए पास के इस्लामपुर स्टेशन (पश्चिम बंगाल) से दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा पूर्णिया और किशनगंज से भी दमकलगाड़ियों को आग पर नियंत्रण के लिए बुलाया गया है.



दुर्घटना से किशनगंज न्यूजलपाईगुड़ी रेलखंड पर सुबह से ट्रेनों का परिचालन बाधित है.




News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker