Wednesday, September 28, 2011

उज्जैन में नवरात्र पर मंदिर सजे,पुख्ता सुरक्षा प्रबंध

मध्यप्रदेश,(28/09/11)(Tehelkanews)

धार्मिक नगरी उज्जैन के कई मंदिर कल से शुरू हो रहे नौ दिन के नवरात्र महोत्सव के लिए सज गए हैं.

मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में न्यायप्रिय राजा के नाम से पहचाने जाने वाले सम्राट विक्रमादित्य की आराध्य देवी हरसिद्धि, महाकवि कालिदास की आराध्य देवी गढ़कालिका, प्राचीन चौबीरा खंबा गाता, चांगुडा गाता, लालबाई तथा फूलबाई देवी, नगरकोट माता इत्यादि प्रमुख मंदिर हैं.इसके अतिरिक्त नवरात्र पर्व के मौके पर कई सार्वजनिक स्थानों पर देवी प्रतिमाएं की स्थापना की जाती हैं.

इन प्राचीन मंदिरों में पुराने जमाने में राजा महाराजाओं की ओर से पूजा अर्चना की जाती थी लेकिन आजादी के बाद इन मंदिरों में अब नवरात्र की नवमी पर शासकीय पूजा की जाती है और इसके लिए बाकायदा शासकीय खजाने से प्रशासन द्वारा राशि खर्च की जाती है.सैकड़ों श्रद्धालु भी नवरात्र उपासना के दौरान अपने-अपने स्तर पर इन मंदिरों में पूजा अर्चना और दर्शन करके आराधना में लीन हो जाते हैं.आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर डॉ. एम गीता ने नवरात्र के दौरान पूजास्थलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस के पुख्ता सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.




News From: http://www.7StarNews.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker