Monday, May 30, 2011

News From S7news.com May 30, 2011

बाबा रामदेव का अनशन

दिल्‍ली का रामलीला मैदान का बाबा रामदेव के अनशन के लिए तैयार है। हजारों लोग बाबा के समर्थन में आगे आ रहे हैं, लेकिन ये कौन लोग हैं, जो बाबा के समर्थन में आ रहे हैं। लेकिन आम जनता का क्‍या? क्‍या वो इस लड़ाई में शामिल है? नहीं! क्‍योंकि आम आदमी तब तक बाबा रामदेव और अन्‍ना हजारे की लड़ाई में शामिल नहीं होगा, जब तक उसका खुद का जीवन बेहतर नहीं हो जाता।



शायद आप यहां कुछ भटक से गये होंगे, लेकिन सीधे शब्‍दों में बात करें तो बाबा रामदेव का 6 जून से शुरू होने वाला अनशन उस काले धन को वापस लाने के लिए है, जो विदेशी बैंकों में जमा है। इससे पहले अन्‍ना हजारे का अनशन भ्रष्‍टाचार को कम करने के लिए लोकपाल विधेयक बनाने के लिए किया गया था। लोकपाल विधेयक को बनाने की तैयारियां जोरों पर है। देश उसका इंतजार कर रहा है।



काले धन के मामले पर विपक्षी दलों के दबाव और योग गुरू बाबा रामदेव के सत्‍याग्रह को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी अब तेजी दिखानी शुरू कर दी है। देश में कितना काला धन है, इसका पता लगाने के लिए सरकार ने एक स्‍टडी कराने का फैसला किया है। वैसे आज लोकपाल ड्रॉफ्ट कमेटी की भी बैठक होने वाली है।
News From: http://www.s7News.com

No comments:

 
eXTReMe Tracker